logo

कुरावली: कुरावली क्षेत्र में युवक ने अपनी बाइक में लगाई आग, जली हुई बाइक पर बैठकर फूट-फूट कर रोया

कुरावली में एक युवक ने शराब के नशे में अपनी बाइक में आग लगा दी। सड़क किनारे खड़ी बाइक चंद सेकेंड में आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। यह घटना नगला चिरौंजी अशोकपुर सोनई भट्टा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक ने बाइक की पेट्रोल टंकी का पाइप खींचकर उसमें आग लगाई। ओर जली हुई बाइक पर बैठ कर युवक फूट फूट कर रोया।

1
199 views