logo

गायघाट में एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत गायघाट प्रखंड क्षेत्र के बाघाखाल पशु चिकित्सालय परिसर में बिहार सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा एकदिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य क्षेत्र के पशुपालकों को पशुओं में बांझपन की समस्या से राहत दिलाना एवं पशुधन उत्पादन क्षमता बढ़ाना रहा। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह एवं स्थानीय मुखिया विभा देवी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्घाटन के अवसर पर अतिथियों ने कहा कि ऐसे शिविर पशुपालकों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होती है। कार्यक्रम में बाघाखाल पशु चिकित्सालय के पशुचिकित्सक डॉ. चंद्र कुमार झा एवं झपहां पशु चिकित्सालय के डॉ. किशोर कुमार ने किसानों को पशुओं में बांझपन के कारण, लक्षण एवं उसके निवारण की वैज्ञानिक जानकारी दी। चिकित्सकों ने समय पर उपचार, संतुलित आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जांच पर विशेष जोर दिया। शिविर के दौरान उपस्थित पशुपालकों के बीच कृमिनाशक दवाओं एवं मिनरल मिश्रण का वितरण किया गया। साथ ही शिविर में लाए गए पशुओं की बांझपन निवारण चिकित्सा भी की गई, जिससे पशुपालकों में खासा उत्साह देखा गया।
इस अवसर पर सरपंच राजीव कुमार, डॉ. आदित्य राज कुमार, एमयूवी शिवम कुमार, एमयूवी सुबोध कुमार, बृजनंदन राय, संजीव कुमार, रौशन सिंह, राजपलटन यादव, इंद्रजीत सिंह, लालबाबू राय, लक्ष्मी मांझी सहित बड़ी संख्या में किसान एवं पशुपालक उपस्थित रहे।

10
969 views