किसानों का उपखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन
चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के सैकड़ों किसान कृषि उपज मंडी परिसर में दोपहर 12 बजे से इकट्ठे हुए ।किसान मोर्चा तहसील अध्यक्ष के नेतृत्व ने सैकड़ों किसान नारे बाजी करते हुए गांधी सर्किल पापड़ चौराहा होते हुए बस स्टैंड से उपखंड कार्यालय पहुंचे जहां किसान नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए खरीफ की फसल में हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की ।ओर दोषी पटवारियों की खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की ।जिस पर उपखंड अधिकारी जोगेंद्र सिंह गुर्जर तहसीलदार नीरज सिंह ने किसानों के बीच आकर समझाया ओर कहा कि आपकी मांग को हम आगे तक पहुंचाकर दुबारा रिपोर्ट भेजने की कोशिश करेंगे।