logo

तखतपुर नगर में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सैकड़ो मरीज ने कराई जांच नि:शुल्क परामर्श बिलासपुर शहर के प्रतिष्ठित और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं

तखतपुर: संवाददाता !नवल वर्मा! अचानक मौसम में आए बदलाव एवं कड़ाके की ठंड से जनित बढ़ती बीमारियों के खतरे को देखते हुए तखतपुर के श्री राम मंदिर प्रांगण में हिंदू युवा मंच एवं जज्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में बिलासपुर शहर के नामचिन अस्पतालों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान की जिसमें सैकड़ो लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श व निशुल्क दवाओं का लाभ लिया इस स्वास्थ्य शिविर में श्री शिशु भवन हॉस्पिटल (मध्य नगरी चौक ईदगाह रोड), ग्लोबल गैस्ट्रो एंड लिवर केयर (अशोक नगर सरकंडा) के डॉक्टर ने नि:शुल्क जांच की श्री शिशु भवन हॉस्पिटल से डॉक्टर श्रीकांत गिरी, डॉक्टर यशवंत चंद्रा,डॉक्टर रोशन शुक्ला ग्लोबल गैस्ट्रो एंड लिवर केयर से डॉक्टर समर्थ शर्मा सहित श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।
*इन बीमारियों की हुई जांच*
शिविर में आने वाले मरीजों का डायबिटिज, ब्लड प्रेशर, पेट एवं लिवर से जुड़ी बीमारियों हृदय रोग और शिशुओं से संबंधित समस्त बीमारियों की जांच की गई।
सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक मरीजों का पंजीयन किया गया और दोपहर 12 से 3:00 बजे तक चिकित्सकों ने परामर्श व उपचार प्रदान किया संस्थाओं व जनप्रतिनिधियों का रहा सहयोग इस शिविर में सफल बनाने में हिंदू युवा मंच तखतपुर एवं जज्बा एजुकेशन एवं वेलफेयर सोसाइटी का योगदान रहा
*लोगों ने सराहा पहल*
अचानक मौसम परिवर्तन से जनित बीमारियों से बचाव के लिए इस तरह का सिर्फ बेहद कारगर माना जा रहा है मरीज और स्थानीय निवासियों ने इस पहल को देखते हुए कहा कि इसमें आम लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं एक ही जगह पर नि:शुल्क मिली जिससे उन्हें आर्थिक और समय की बचत हुई।
शिविर में नगर पालिका अध्यक्ष पूजा मक्कड़ उपाध्यक्ष गौरी देवांगन पार्षद कमल सिंह ठाकुर गलीराम प्रजापति ,पूजा गुप्ता, ज्ञान सिंह, दीपक वैष्णव ,रोशन सिंह ,प्रमोदल अग्रवाल, संजय ठाकुर सहित बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

104
3444 views