logo

बकानी अरावली के सम्मान में कांग्रेस मेदान में निकाली गई 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा

झालावाड़ बकानी 28 दिसंबर l अरावली के सम्मान में कांग्रेस मेदान में के अंतर्गत निकाली 1 किलो मीटर की पैदल यात्रा झालावाड़ ज़िले के बकानी नगर में रविवार दोपहर एक बजे खानपुर बखानी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश गुर्जर की अगुवाई में ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अरावली पर्वतमाला को बचाने को लेकर एक किलोमीटर का पैदल मार्च निकाला पैदल मार्च भंडारी भवन से शुरू हुआ जो पंचायत समिति रोड से निकलकर चौथ माता मंदिर हॉस्पिटल रोड बस स्टैंड होता हुआपाटन रोड पर पहुँचा जहाँ पैदल मार्च का समापन हुआ जहाँ साथ साथ ब्लॉक कांग्रेस
विधायक सुरेश गुर्जर ने बताया पुरे आरवली पर्वत अवैध खनन करवाना चाहती है केंद्र सरकार अवैध माइंस भी वही से संचालित हो रही है छोटे मोटे जो उनके साथी है अडानी अंबानी उनको पट्टे देकर खनिज के उनकी आड़ मे सरकार उनको भी स्थान देना चाहती है धीरे धीरे उनकी सारी मांगे पूरी होती जा रही है
न्यूज़ मोहम्मद इमरान

6
199 views