logo

50 लाख की साइबर ठगी का नेटवर्क उजागर, दो आरोपी गिरफ्तार

दंतेवाड़ा. पुलिस ने 50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए बिहार से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एनएमडीसी कर्मचारी को विदेशी पार्सल के नाम पर झांसा दिया गया था. कस्टम और सीबीआई चार्ज का डर दिखाकर अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर करवाई गई. जुलाई 2023 में इस ठगी को अंजाम दिया गया था.

100 से अधिक बैंक खातों का विश्लेषण और फॉरेंसिक टूल्स की मदद से आरोपियों तक पहुंचा गया. आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने नागरिकों से अनजान कॉल और संदेशों से सतर्क रहने की अपील की है.

9
884 views