logo

गौराघाट -हालुआपार मार्ग गढ्ढे में तब्दील राहगीर परेशान

गौराघाट _हालुआपार मार्ग मार्ग गड्ढे में तब्दील राहगीर परेशान
बस्ती गौराघाट से हालुआपार को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग जगह-जगह गहरे गड्ढे में तब्दील हो गया है सड़क की जर्जर हालत के कारण आए दिन वाहन चालकों और पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बरसात के बाद हालात और भी बदतर हो गए हैं गड्ढे में पानी भरने से हादसे का खतरा बढ़ जाता है स्थानी लोगों ने कई बार प्रशासन से मरम्मत की मांग की लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई

वहीं रेखौना चौंकी से लेकर साहुल पर उर्फ कोहरसा से होकर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है
जिसकी सिकायत लोगों ने कई बार प्रशासन से कि लेकिन अभी तक कोई निस्तारण न हुआ क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश

1
5136 views