logo

सावधान रहे, सतर्क रहे । दिनांक : 29/12/2025 सुबह के 6:00 बजे बिग ब्रेकिंग

आज भाग्येश लिंबाचिया, गांधीनगर (गुजरात) आश्रम एक्सप्रेस से दिल्ली से (अहमदाबाद) साबरमती रेलवे स्टेशन पहुंचा । वहां से रोड तक पैदल जाकर टोरेंट पावर से गांधीनगर की बस पकड़ने के लिए बस स्टैंड पर खड़ा रहा । वहां एक ऑटो रिक्शा आती है जिसमें पहले से ही तीन पैसेंजर बैठे हुए थे । पूछा कहां जाना है ? भाग्येशने कहा मुझे गांधीनगर जाना है और ऑटो रिक्शा में बिठा दिया । उनके पास दो बड़े-बड़े बैग थे । रिक्शा में बैठे । रिक्शा करीबन 500 मीटर ही गई थी तब जैकेट की जेब में हाथ डाला तो बटुआ नहीं था । तुरंत थोड़ा चिल्लाया और साथमें दाई और बैठे पैसेंजर को पूछा कि भाई क्या रिक्शा में कुछ गड़बड़ है ? यह क्या हो रहा है ? मेरा बटुआ कहां है ? देखा तो नीचे रिक्शा में ही बटुआ गिरा हुआ था (वैसे तो सुबह 6 बजे के अंधेरे में इतना कुछ दिख नहीं रहा था) लेकिन बटवा लिया और वापस जैकेट में रख दिया । ड्राइवरने तुरंत ही अपनी रिक्शा खड़ी की और बोला कि आप बैठने के लिए आगे आ जाओ । जैसे ही रिक्शा से उतरा तो अंदर बैठे पैसेंजरने सामान रिक्शा से बाहर रख दिया और तुरंत रिक्शा चलाकर भाग गए । फिर बटवा देखा तो अंदर के सारे पैसे गायब थे (करीबन 2000/- थे) । बटुआ वापस मिला और अंदर रखे गए डेबिट कार्ड, एटीएम कार्ड, मेरी कंपनी का आई कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस सही सलामत थे । इसीलिए कभी भी ऑटो रिक्शा में बैठे तो पूरे सतर्क रहे और अगर कुछ भी शंका है तो मेहरबानी करके रिक्शा में ना बैठिए ।
रिक्शा से उतरने के बाद रोड पर ही श्रीमान युनुसखान मिले जो कि ONGC में जूनियर इंजीनियर है (जुहापुरा अहमदाबाद में रहते है)। उन्हें सारी बात बताई और उनसे कहा कि अभी पास कोई पैसा नहीं है और मुझे गांधीनगर जाना है । उन्होंने अपने साथ गाड़ीमे बिठाया और गांधीनगर घर के पास छोड़ दिया ।
📰 रिपोर्ट:
भावतसिंह सोलंकी
न्यूज़ रिपोर्टर
📍 गांधीनगर, गुजरात, गांधीनगर (गुजरात)

17
2744 views