logo

रायपुर: चँवली बांध की नहरों में पानी बढ़ाया गया, जल्द ही टेल तक पहुंचेगा पानी

Raipur, Jhalawar | Dec 28, 2025
चँवली बांध की दोनों नहरों में रविवार को पानी बढ़ा दिया गया है। रविवार शाम करीब 6:30 बजे जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज से दोनों नहरों में अधिक मात्रा में छोड़ा गया है।बाई मुख्य नहर में 150 सेंटीमीटर ऊंचाई तक पानी छोड़ दिया गया है।जबकि दायीं मुख्य नहर में 80 सेंटीमीटर ऊंचाई तक पानी छोड़कर जल संचालन किया जा रहा है।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़

2
12 views