logo

“सिवनी (म.प्र.) में सच की आवाज़ पर हमला, पत्रकारिता पर सीधा प्रहार”

मध्य प्रदेश के सिवनी से प्रकाशित लोकल एवं डिजिटल समाचार पत्र ‘संवाद दूत’ के
प्रमुख एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश मिश्रा पर हुआ हमला
बेहद निंदनीय और चिंताजनक है।
सच्चाई दिखाने और जनहित के मुद्दों को उजागर करने की कीमत अगर
पत्रकारों को अपनी जान जोखिम में डालकर चुकानी पड़े,
तो यह समाज और प्रशासन—दोनों के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।
✍️ श्री सतीश मिश्रा ने हमेशा निर्भीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार
पत्रकारिता के माध्यम से सच को सामने लाने का कार्य किया है।
उन पर हुआ यह हमला न केवल एक पत्रकार पर,
बल्कि स्वतंत्र पत्रकारिता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है।
👉 दोषियों पर तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाए
👉 पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए
👉 सच की आवाज़ को दबाने की हर कोशिश तुरंत रोकी जाए
🕊️ सत्य की कलम कभी झुकी नहीं है और न झुकेगी।
हम श्री सतीश मिश्रा के साथ मजबूती से खड़े हैं।

43
7406 views