logo

नए साल से पहले उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज, पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी और मैदानी जिलों में घना कोहरा #upendrasingh

उत्तराखंड में नए साल से पहले मौसम लोगों को ठंड का खास तोहफा दे सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर के साथ ही एक और दो जनवरी को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। वहीं 29 दिसंबर को देहरादून समेत छह जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत और नैनीताल जिले के कुछ हिस्सों में सोमवार को घना कोहरा छाया रह सकता है। कोहरे के चलते दृश्यता कम होने से यातायात प्रभावित होने की आशंका है। हालांकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कोहरा छाने से न केवल मैदानी इलाकों बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में भी सूखी ठंड लोगों को परेशान कर सकती है। इसके बाद 30 और 31 दिसंबर से लेकर दो जनवरी तक उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिले के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी के आसार बन रहे हैं।
प्रदेश के 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेशभर में तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इसका असर नए साल के जश्न पर भी पड़ सकता है। वहीं तीन जनवरी को प्रदेशभर में मौसम के फिर से शुष्क रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने लोगों को ठंड और कोहरे को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर पहाड़ी और कोहरे वाले इलाकों में यात्रा करने वालों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

0
156 views