logo

पिड़ावा के गुराड़िया मे मेगवाल समाज की बैठक आयोजन

Pirawa, Jhalawar | Dec 28, 2025
पिड़ावा क्षेत्र के गुराडिया में मेघवाल समाज की बैठक रविवार दोपहर 3 बजे आयोजित हुई। सम्मेलन अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व भगवान लाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि ये बैठक मेघवाल समाज में सम्मेलन को लेकर हुई हे। जिसमे नय युवाओ की टीम बनाने की बात कही ज्यादा से ज्यादा जोड़े लाने की अपील की गयी सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया सभी पदादिकारीयों ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें 11 अप्रैल 2026 को सम्मेलन का स्थान गुराड़िया चुना गया।दिनेश कुमार वर्मा ने बताया हर ग्राम पंचायत में जाकर बैठक करके पहले युवा टीमें बनायेंगे।
न्यूज़ मोहम्मद इमरान झालावाड़

4
333 views