वन विभाग को मिली सफलता, बांस की तस्करी करते हुए ट्रैक्टर जब्त
कांकेर। वन विभाग ने बीती रात बांस की तस्करी करते हुए हुए वन माफिया को गिरफ्तार किया तथा बांस से लदी ट्रैक्टर ट्राली जब्त की।.
बीते रात रेंगावहीँ जंगल से वन मािफया ट्रैक्टर ट्राली में बांस लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर विभाग ने वन माफिया समेत ट्रैक्टर जब्त कर लिया। ट्रैक्टर में डेढ़ सौ कच्चे बांस लदे थे। वन विभाग की कार्रवाई से वन माफियाओं में हड़कम्प मच गया है।