logo

Stock Market Today: शेयर मार्केट की संभली हुई शुरुआत; सेंसेक्स 32 अंक उछला, निफ्टी 26,058 के पार

भारतीय शेयर मार्केट में सप्ताह के पहले कारोबारी सेशन 29 दिसंबर, सोमवार के कारोबारी दिन की शुरुआत फ्लैट रही. प्रमुख बेंचमॉर्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स लाल निशान और एनएसई निफ्टी 50 हरे निशान पर ट्रेड करते हुए ओपन हुए.

हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स पॉजिटिव ट्रेड करने लगा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 36.70 अंक या 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,004.75 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 21.05 अंक या 0.08 फीसदी उछलकर 26,063.35 के लेवल पर ओपन हुआ था.

सुबह करीब 9:20 बजे तक, सेंसेक्स 16 अंक की तेजी के साथ 85,058 अंक पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 50 11 अंक उछलकर 26,053 के लेवल पर ट्रेड कर रही थी.

बीएसई के टॉप गेनर

टाटा स्टील, ट्रेंट, इटरनल और एशियन पेंट

बीएसई के टॉप लूजर

अडानी पोर्ट, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, रिलायंस और एचसीएलटेक

शुक्रवार को कैसा रहा था मार्केट?

शुक्रवार 26 दिसंबर को भारतीय शेयर मार्केट में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी और दोनों ही प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड करते हुए बंद हुए थे. सेंसेक्स 367.25 अंक या 0.43 प्रतिशत की गिरावट के साथ 85,041.45 अंक तो वहीं, एनएसई निफ्टी 50 99.80 अंक या 0.38 प्रतिशत फिसलकर 26,042.30 के लेवल पर कारोबारी दिन की समाप्ति की थी.

बीएसई बास्केट से टाइटन, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और रिलायंस टॉप गेनर थे. टॉप लूजर की बात करें तो बजाज फाइनेंस, एशियन पेंट, टीसीएस, इटरनल और टेक महिंद्रा रहे थे. निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, निफ्टी ऑटो, निफ्टी 100, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप के शेयरों में गिरावट थी.

निफ्टी एफएमसीजी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. शुक्रवार के कारोबारी दिन बीएसई बास्केट से 6 शेयर हरे निशान पर बंद हुए थे और 24 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी.
www.merabharatsamachar.com

12
215 views