
पहाड़ा में गरासिया समाज का प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
पहाड़ा में गरासिया समाज का प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान समारोह हुआ आयोजित
गुजरात व राजस्थान के गरासिया समाज के सैकडो लोगों ने लिया भाग
खेरवाडा/प्रतिभा को प्रमाणपत्रों की आवश्यकता नहीं होती, प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है। परन्तु व्यवहार जगत में प्रतिभाओं की प्रतिभा को निखारने के लिये उन्हें सम्मानित करना आवश्यक होता है। ऐसी प्रतिभाशालिनी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने के लिऐ गरासिया समाज द्वारा‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया जाता है उक्त संबोधन नयागांव उपखण्ड के ग्राम पंचायत पहाड़ा खराड़ीवाडा के समाज के सामुदायिक भवन में रविवार को आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत खराड़ी ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि समाज में फैल रही कुरीतियों पर भी समाजजन को प्रतिबंध लगाने होगे। ताकि बच्चों को हम अच्छे संस्कार दे सके। बच्चों को मोबाइल से दूर रखकर शिक्षा की ओर प्रेरित करना होगा। ताकि हमारे समाज का व्यक्ति देश के सर्वोच्च पद पर आसीन हो सके।
सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रकांत खराड़ी, अध्यक्ष अमृत लाल खराड़ी, अति विशिष्ट अतिथि संग्राम सिंह गरासिया, समेत ने अतिथियों में
शंकर लाल गरासिया (चितौड़ा), वीरेन्द्र सिंह (कातरवास) , सुरजी भाई (मोजालिया), डुंगरभाई (कोडियावाड़ा(, बाबूभाई पटेला (सामतेला), कुराजी डामोर( डडवाव), नारायण भाई (कोडियावाडा), वीरेंद्र डामोर( साबली), पन्ना लाल गरासिया (खराड़ीवाड़ा), लक्ष्मण लाल (साबली), नारायण भाई (मोजालिया), पर्वत सिंह (चौकी), अतिथि के रूप में उपस्थित थे। और कार्यक्रम में कई छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया इस अवसर पर समाज के गुजरात राजस्थान के सेकडो समाजजन उपस्थित रहे।
समारोह में दसवीं कक्षा के 75 व बारहवीं के 100 प्रतिभावान को सम्मानित किया गया साथ ही समाज के वडिल राजकीय सेवा से सेवानिवृत का भी सम्मान किया गया, सभी प्रतिभावान को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन भेरूलाल गरासिया ने किया।