logo

रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाकर आम-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।

दिनांक 28.12.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक, यातायात, मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में शीत ऋतु में कोहरे के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक यातायात द्वारा यातायात पुलिस बल एवं समाज सेवी फाइनेस्को परिवार के सहयोग से नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों आजाद नगर, लाकडी तिराहा, रोडवेज बस स्टेण्ड, हनूमान मूर्ति, महाराणा प्रताप चोक, तहसील तिराहा, कोठीवाल डेन्टल व शेरूआ चौराहे आदि स्थान पर लगभग 450 छोटे- बडे वाहनों पर रेट्रोरिफ्लेक्टिव टेप लगाकर आम-जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया ।
आइमा मीडिया संवाददाता प्रेम मसीह

0
0 views