logo

OPERATION NISCHAY"* न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में चिट्टा (हेरोईन) सप्लाय करने वाला आरोपी मनीष रोचलानी गिरफ्तार*

OPERATION NISCHAY"*
न्यू ईयर ईव के मद्देनजर पार्टियों में चिट्टा (हेरोईन) सप्लाय करने वाला आरोपी मनीष रोचलानी गिरफ्तार*

दिनांक 28.12.25

* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा नव वर्ष को दृष्टिगत रखते हुये सूखे नशे का व्यवसाय व उपयोग करने वालों की लगातार पतासाजी कर उन पर रखीं जा रहीं है पैनी नजर।*

* थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार सेक्टर 04 स्थित शिव मंदिर के पास चिट्टा (हेरोईन) के साथ आरोपी को पकड़ा गया रंगे हाथ।*

* आरोपी द्वारा चिट्टा (हेरोईन) को लाया गया था पंजाब से।*

* आरोपी के कब्जे से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) किया गया है जप्त।*

* जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 3,60,000/- रूपये।*

* नव वर्ष के दौरान आउटर के फार्म हाउस सहित क्लबों में आयोजित होने वाले पार्टीयों हेतु कर रहा था चिट्टा (हेरोईन) का सप्लाय।*

* आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 1043/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।*

* आरोपी मनीष रोचलानी लूट के प्रकरण में पूर्व में भी रह चुका है जेल निरूद्ध।*

* एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।*

विवरण - पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान *‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘* के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है।

इसी तारतम्य में दिनांक 28.12.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत कमल विहार सेक्टर 04 स्थित शिव मंदिर के पास एक व्यक्ति खड़ा है, जो अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा है तथा खपाने की फिराक में है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मनीष रोचलानी निवासी कमल विहार टिकरापारा रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा (हेरोईन) रखा होना पाया गया। चिट्टा (हेरोईन) के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी मनीष रोचलानी द्वारा पुलिस टीम को लगातार गुमराह किया जा रहा था, साथ ही चिट्टा(हेरोईन) को पंजाब से लाना बताया गया है।

जिस पर आरोपी मनीष रोचलानी को गिरफ्तार कर उसके *कब्जे से 18 ग्राम चिट्टा (हेरोईन) कीमती लगभग 3,60,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 1043/25 धारा 21(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। आरोपी मनीष रोचलानी लूट के प्रकरण में पूर्व में भी जेल निरूद्ध रह चुका है।

आरोपी मनीष रोचलानी नव वर्ष के दौरान आयोजित होने वाली पार्टीयों में चिट्टा (हेरोईन) को खपाने की फिराक में था।

*गिरफ्तार आरोपी - मनीष रोचलानी पिता सुनील रोचलानी उम्र 26 साल निवासी आई 214 वेलफेयर सोसायटी सेक्टर 04 कमल विहार थाना टिकरापारा रायपुर।*

*कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक सचिन सिंह, सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, विजय पटेल, दीपक बघेल, आर. अजय चौधरी, हरजीत सिंह, टीकम साहू, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, शिवम द्विवेदी तथा थाना टिकरापारा सउनि. गौरीशंकर सिंह, आर. रविन्द्र सिंह राजपूत, बिमलेश मालेकर एवं राजन बसंल की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*

13
1445 views