logo

अयोध्या इंटर कॉलेज परिसर में पुलिस सलामी के साथ हुआ शीर्ष नेताओं का आगमन

बांका से संजीत गोस्वामी की रिपोर्ट | ऑल इंडिया मीडिया संगठन जन-जन की आवाज

बिहार के बांका जिला अंतर्गत ढाका मोड़ स्थित अयोध्या इंटर महाविद्यालय के प्रांगण में उस समय शोक और संवेदना का माहौल व्याप्त हो गया, जब झारखंड के विधायक श्री संजय यादव जी की पूज्य माता – स्वर्गीय प्राणवती देवी के स्वर्गवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में देश-प्रदेश के शीर्ष नेता शामिल हुए।
जैसे ही बिहार सरकार के माननीय उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री श्री सम्राट चौधरी जी एवं झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, पहले से तैनात पुलिस फोर्स एवं सशस्त्र बल के जवानों ने उन्हें सलामी देकर सम्मानपूर्वक स्वागत किया। पूरे परिसर में अनुशासन, गरिमा और प्रशासनिक सतर्कता स्पष्ट रूप से देखने को मिली।
इसके पश्चात दोनों माननीय नेताओं ने विधायक संजय यादव जी एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर स्वर्गीय प्राणवती देवी को पुष्पांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए इस दुःख की घड़ी में साथ खड़े रहने का भरोसा दिलाया।
श्रद्धांजलि सभा में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, समाजसेवियों एवं आम नागरिकों की बड़ी उपस्थिति रही। सभी ने स्वर्गीय प्राणवती देवी के सरल, स्नेहिल एवं संस्कारवान जीवन को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह शोकसभा न केवल एक पारिवारिक दुःख का अवसर रही, बल्कि मानवीय संवेदना, राजनीतिक सौहार्द और सामाजिक एकता का सशक्त संदेश भी देती नजर आई।
ईश्वर दिवंगत आत्मा – स्वर्गीय प्राणवती देवी को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें।

जय हिंद जय भारत।🇳🇪

1
111 views