logo

मुंसरी के सुरेंद्र कुमार नायक बने नायक महासभा तहसील अध्यक्ष

सुरेंद्र कुमार नायक तहसील अध्यक्ष नियुक्त गोगामेडी(विनोद खन्ना)अखिल भारतीय युवा नायक महासभा राज के हनुमानगढ़ जिलाध्यक्ष प्रेमकुमार नायक ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुये नायक समाज कुण्ड व धर्मशाला गोगामेड़ी के पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार नायक मुंसरी की समाज के प्रति समर्पण व उत्कृष्ट कार्यशैली को देखते हुए अखिल भारतीय युवा नायक महासभा के भादरा तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर दायित्व सौंपा है इस नियुक्त पर सुरेंद्र कुमार नायक ने सामाजिक एकता अखंडता नशे के विरुद्ध जन जागरूकता शिक्षा पर बल सामाजिक बुराई जैसे दहेज़ प्रथा,मृत्युभोज,बाल विवाह, जुआ सट्टा शराब व अन्य नशे पर त्याग करने व कराने की शपथ ली

0
0 views