logo

गोगामेडी पार्किंग को लेकर गोगामेडी युवाओं द्वारा फिर करवाया गया अवगत अवैध वसूली हो बंद

गोगामेड़ी पार्किग को लेकर गोगामेड़ी युवाओ द्वारा फिर करवाया गया अवगत,अवैध वसूली हो बंद.... गोगामेड़ी हनुमानगढ जिले के नोहर तहसील के गांव गोगामेड़ी जो देवभूमि के नाम से प्रसिद्व है ।यह मंदिर देवस्थान विभाग के मध्य आता है । जिस कि व्यवस्था विभाग करता है विभाग ने 11 माह कि पार्किग व्यवस्था हेतु पार्किग का ठेका दिया है ।विभाग ने ठेका आवटंन करते हुए पार्किग का निशान भी निश्चित किया है जिस पर ठेकेदार द्वारा पार्किग व्यवस्था को करना था परतु गोगामेड़ी वासियो द्वारा चिन्ह् दिखाते हुए प्रशासन को वताया कि ये चिन्हित जगह से हटकर कही अन्य बैरिकेट कर के पर्ची काट रहे है। जो अवैध है विभाग ने अपनी साईड पर भी 300*1*100 का स्थान चिन्हित किया है। गोगामेड़ी ग्रामीणो का कहना है कि लगातार दैवस्थान विभाग को अवगत करवाने के बाबजूद भी देवस्थान विभाग कार्यवाही नही कर रहा है । और उनके सामने अवैध वसूली कि जा रही है।पार्किग कि उचित व्यवस्था हो ताकि जो शुल्क वसूल किया जा रहा है । वो भक्तजनो मे विवाद का कारण न बने, आज फिर इस विषय में देवस्थान मनैजर लालचंद व थानाधिकारी चंद्रकला जी को ज्ञापन दिया गया।इस मौके पर विक्रम यादव, रविंद्र, अक्षय, सुरेंद्र सिंह, सोनू सुमलान, राजू सोनी व समस्त गोगामेड़ी के सामाजिक बंधु मौजूद रहे।

0
0 views