logo

नैनीताल आए टैक्सी चालक मनीष गंधार की कार में अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई।

📡 ख़बर #उत्तराखंड से..
नोएडा से पर्यटकों को लेकर नैनीताल आए टैक्सी चालक मनीष गंधार (सिरोहा, यमुनापार, मथुरा, उत्तर प्रदेश) की कार में अंगीठी की गैस से दम घुटने से मौत हो गई। चालक को सुबह कार में बेसुध कंबल ओढ़े हुए पाया गया.

जानकारी के अनुसार मनीष गंधार शनिवार रात करीब 9 बजे सूखाताल पार्किंग में कार पार्क करके अंदर कोयले की अंगीठी जला कर सो गए। सुबह 8:30 बजे तक जब वह नहीं उठे…तो पार्किंग कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी।

कोतवाल हेम चंद्र पंत और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। चालक को बाहर निकालने के लिए शीशा तोड़ा गया, लेकिन वह बेसुध हालत में पाए गए। उन्हें तुरंत बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया.जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

पुलिस ने चालक के परिजनों को सूचना दे दी है। पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

#badaunharpalnews #budaunharpal #badaunharpal #budaun #badaun #बदायूँ #budauncity #BudaunNews #UttarPradeshNews #ujhani #uttrakhand #nainital बदायूँ हर पल न्यूज़ @badaunharpalnews

4
103 views