logo

रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने किया रक्तदान देवरिया | दिनांक: 29 दिसंबर 2025

देवरिया जिले में सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए बरनवाल युवा मंच द्वारा एक सराहनीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर देवरिया शहर में आयोजित हुआ, जिसमें युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 24 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई। आयोजकों ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और इससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। ठंड के मौसम के बावजूद रक्तदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में सभी आवश्यक चिकित्सीय जांच के बाद ही रक्त संग्रह किया गया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। बरनवाल युवा मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था आगे भी ऐसे सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को सेवा कार्यों से जोड़ते हैं। शिविर का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

21
105 views