logo

निर्माण कार्य में अनियमितता : ग्राम पंचायत दुलोपाली के सचिव हीरालाल निषाद निलंबित, वासुदेव साव को मिला अतिरिक्त प्रभार

सारंगढ़–बिलाईगढ़, 28 दिसंबर 2025। जिला पंचायत सीईओ इंद्रजीत बर्मन ने निर्माण कार्यों में अनियमितताओं के आरोपों के आधार पर जनपद पंचायत बरमकेला अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलोपाली के सचिव हीरालाल निषाद को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के तहत निलंबित कर दिया है।
जारी आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में हीरालाल निषाद का मुख्यालय जनपद पंचायत बरमकेला कार्यालय निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते का भुगतान किया जाएगा। वहीं ग्राम पंचायत गौरडीह के सचिव वासुदेव साव को दुलोपाली ग्राम पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
अधिकारियों के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बरमकेला ने हीरालाल निषाद के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच कर विस्तृत प्रतिवेदन जिला पंचायत कार्यालय को भेजा था। जांच रिपोर्ट में यह पाया गया कि—
सचिव हीरालाल निषाद द्वारा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन नहीं किया गया,
निर्माण कार्य अधूरे होने के बावजूद उन्हें पूरा नहीं कराया गया,
तथा वे ग्राम पंचायत कार्यालय में लगातार अनुपस्थित रहते थे।
जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला पंचायत ने कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी कर दिया है।

11
318 views