logo

आज रांची के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में विमेंस हॉकी इंडिया लीग के भव्य उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

आज रांची के हॉकी एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में विमेंस हॉकी इंडिया लीग के भव्य उद्घाटन समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ।

इस प्रतिष्ठित लीग में भाग ले रही देश-विदेश की सभी महिला खिलाड़ियों, कोच एवं तकनीकी स्टाफ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह आयोजन केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि महिला शक्ति, समान अवसर और खेल के माध्यम से आत्मविश्वास का उत्सव है।

मेज़बान के रूप में झारखण्ड को आप सभी का स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। विभिन्न राज्यों एवं मित्र देशों के खिलाड़ियों की सहभागिता के साथ इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का यहाँ होना हमारे लिए सम्मान और गर्व की बात है।

अबुआ सरकार का यह दृढ़ विश्वास है कि खेल राज्यों और देशों के बीच सेतु का कार्य करती है। इसी सोच के साथ हम ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित कर रहे हैं, ताकि खेल के माध्यम से आपसी समझ, सहयोग और सौहार्द को बढ़ावा मिल सके।

@HockeyIndiaLeag

2
89 views