डायट थावे (गोपालगंज)में 22 से 26 दिसंबर 2025 तक पाँच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न
डायट थावे में 22 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक आयोजित पाँच दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की शैक्षणिक दक्षता, नवीन शिक्षण पद्धतियों की समझ तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर उन्हें अद्यतन करना था।कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा शिक्षण-अधिगम की आधुनिक तकनीकें, कक्षा प्रबंधन, मूल्यांकन प्रक्रिया एवं शैक्षिक नवाचारों पर विस्तृत सत्र लिए गए। प्रतिभागी शिक्षकों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए इसे अपने शिक्षण कार्य में सहायक बताया।समापन अवसर पर डाइट के अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और भविष्य में ऐसे और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।विवेक कुमार दूबेAima media