भारत सरकार एबं नीति आयोग द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन टीम मोदी सपोर्टस ऐसोसिएशन महिला प्रकोष्ठ की जिलाअध्यक्ष बनी रूचि खरे
झाँसी( उजेन्द्र पटेल) भारत सरकार एबं नीति आयोग द्वारा पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन -टीम मोदी सपोर्टस ऐसोसिएशन के द्वारा रूचि खरे जी को महिला प्रकोष्ठ झाँसी का जिलाअध्यक्ष नियुक्त किया गया है बहन रूचि देवी जी को जिलाअध्यक्ष झाँसी बनाये जाने पर पूरे जिला झाँसी में खुशी की लहर है झाँसी जिला के व तहसील टहरौली से बहन रूचि जी को बधाई प्रेषित की जा रही है आपके नेतृत्व मे जिला झाँसी में नई ऊर्जा , नई दिशा और नारी शक्ति को हमेशा आगे बढाने में आप अहम भूमिका निभायेगी