logo

अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण की दबने से हुई मौत

बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव पंचायत के राउतपारा मोहनीपुर में ट्रैक्टर पलटने से 42 वर्षीय ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक के साथ संतराम नाग पिता भोग सिंह नाग, उम्र 42 वर्ष, निवासी कुकरगांव ढोढाडीह शाम करीब 4.30 बजे कहीं जा रहा था। इसी दरमियान एक मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक के हाथ से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और जाकर सड़क किनारे खेत में जा पलटा। इस घटना में चालक को जान माल की हानि नहीं पहुंची, परंतु बगल में बैठे संतराम इसके चपेट में आ गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों के बताने के अनुसार घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी है।

27
1392 views