अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में बैठे 42 वर्षीय ग्रामीण की दबने से हुई मौत
बागबहार थाना क्षेत्र के कुकरगांव पंचायत के राउतपारा मोहनीपुर में ट्रैक्टर पलटने से 42 वर्षीय ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर चालक के साथ संतराम नाग पिता भोग सिंह नाग, उम्र 42 वर्ष, निवासी कुकरगांव ढोढाडीह शाम करीब 4.30 बजे कहीं जा रहा था। इसी दरमियान एक मोड़ के पास ट्रैक्टर चालक के हाथ से ट्रेक्टर अनियंत्रित हो गया और जाकर सड़क किनारे खेत में जा पलटा। इस घटना में चालक को जान माल की हानि नहीं पहुंची, परंतु बगल में बैठे संतराम इसके चपेट में आ गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। ग्रामीणों के बताने के अनुसार घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दे दी है।