logo

शीतलहर के चलते प्रयागराज में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 2 दिन बंद


प्रयागराज।
जनपद में बढ़ती शीतलहर, अत्यधिक ठंड एवं घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी प्रयागराज के निर्देश पर कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों में 29 व 30 दिसम्बर 2025 को शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह निर्देश परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, निजी, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित सभी विद्यालयों पर लागू होगा। इन दोनों दिनों में छात्र-छात्राएं विद्यालय नहीं आएंगे, जबकि शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्य करेंगे।

प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

41
3191 views