logo

बिहार के जमुई में मालगाड़ी बेपटरी, कोहरे के चलते रेल परिचालन ठप

बिहार के जमुई जिले में रविवार को मालगाड़ी के बेपटरी होने और घने कोहरे की दोहरी मार से रेल परिचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। जसीडीह–झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी के पटरी से उतरते ही दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

घटना के चलते लंबी दूरी और सवारी गाड़ियों के संचालन पर व्यापक असर पड़ा। रेलवे प्रशासन ने एहतियातन 14 ट्रेनों को रद कर दिया, जिनमें छह मेमू ट्रेनें शामिल हैं। इसके अलावा 53 ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं, जबकि छह ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से शुरू और समाप्त किया गया।

पटना से हावड़ा रूट की कई ट्रेनों को गया मार्ग से चलाया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया, जिसके कारण कई गाड़ियां पटना जंक्शन होकर नहीं चलीं।

पटना–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को पटना से गया मार्ग होते हुए आसनसोल तक डायवर्ट किया गया। पंजाब मेल को जसीडीह के रास्ते बांका–किउल मार्ग से संचालित किया गया। वहीं, हावड़ा–राजेंद्रनगर एक्सप्रेस को मधुपुर मार्ग से चलाते हुए जसीडीह से पटना साहिब तक रद कर दिया गया।

साउथ बिहार एक्सप्रेस को आसनसोल से डायवर्ट कर बख्तियारपुर पहुंचने के बाद पुराने मार्ग से आरा के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा पटना–धनबाद एक्सप्रेस को गया मार्ग से, जबकि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गोमो–कोडरमा–तिलैया मार्ग होते हुए बख्तियारपुर से पटना तक चलाया गया।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

5
5187 views