logo

*कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,वाराणसी।* *कार्यालय ज्ञाप* जिलाधिकारी महोदय जनपद वाराणसी के निर्देश के क्रम में जनपद में *अत्यधिक ठण्

*कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,वाराणसी।*

*कार्यालय ज्ञाप*

जिलाधिकारी महोदय जनपद वाराणसी के निर्देश के क्रम में जनपद में *अत्यधिक ठण्ड, घने कोहरे व शीत लहर में लगातार वृद्धि के दृष्टिगत* जनपद वाराणसी में संचालित *प्री-प्राइमरी से कक्षा-8 तक* के समस्त राजकीय/परिषदीय/अशासकीय राहायता प्राप्त / निजी मान्यता प्राप्त / सी०बी०एस०ई०, आई०सी० एस०ई० बोर्ड सहित अन्य बोर्ड के समस्त विद्यालयों का संचालन *दिनांक 29 दिसंबर 2025 एवं दिनांक 30 दिसंबर 2025* को बंद रहेगा। विभागीय एवं अन्य कार्यों हेतु अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी पूर्व की भांति विद्यालय पर उपस्थित रहेंगे।
उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाय।

(अनुराग श्रीवास्तव)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
वाराणसी।

6
218 views