logo

तेजाजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव: भक्तों को वितरण किया गया प्रसाद



संवाददाता रितीक शर्मा (अलवर)

दौसा। बिहारीपुरा कस्बे स्थित तेजाजी मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्तों को पौष बड़ा प्रसादी वितरित की गई।
महोत्सव के दौरान दोपहर बाद संकीर्तन और भजनामृत कार्यक्रम का भी शुभारंभ हुआ, दीप प्रज्ज्वलित कर इन कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर बालक बालिकाओं सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
श्रद्धालुओं ने बताया कि महोत्सव के तहत तेजाजी महाराज के भोग लगाकर पौष बड़ा का वितरण किया गया। इस आयोजन में दीनदयाल शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



विशेष सूचना: जनहित में जारी
आपके क्षेत्र की हर एक छोटी बड़ी खबरों के लिए +917878481683 डायल करें।

संवाददाता रितीक शर्मा (समाचार प्लस टीवी)
ऑल इंडिया मीडिया संगठन जिलाध्यक्ष अलवर

23
1213 views