
खेल मंत्री गौरव गौतम ने शिक्षा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में की शिरकत
बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्त्व में हरियाणा शिक्षा और विकास के पथ पर काफी तेजी से बढ़ रहा आगे :- गौरव गौतम*
*शिक्षा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में पहुचें मुख्य अतिथि खेल मंत्री गौरव गौतम का बागपुर गांव के लोगों ने किया भव्य स्वागत *
ब्यूरो संवाददाता :- प्रवीण कुकरेजा
999 10 11 999
पलवल, 28 दिसम्बर। पलवल के खादर क्षेत्र में शिक्षा संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित वार्षिक महोत्सव में हरियाणा के खेल एवं कानून मंत्री गौरव गौतम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे वहां स्कूल के संस्थापक और अध्यापकों ने मंत्री गौरव गौतम का फूल माला और पगड़ी बांधकर स्वागत किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने मंच से सभी अध्यापक और विद्यार्थियों आए हुए अभिभावकों का आभार प्रकट किया। खेल मंत्री गौरव गौतम ने लोगों को संबोधित करते हुए. कहा खेलों के क्षेत्र में पलवल जिले से युवाओं का बड़ा योगदान आने वाले समय में देखने को मिलेगा और शिक्षा के क्षेत्र में जिला पलवल के बच्चों ने काफी अच्छा नाम रोशन किया है वही हरियाणा के पटल पर पलवल के युवाओं ने शिक्षा और खेल के जगत में कई बार अव्वल प्रदर्शन करके दिखाया है। हरियाणा प्रदेश खेलों में देश में नंबर वन पर है और आने वाले समय में बच्चों को खेलों को समय समय पर उनके डाइट पर उनके रहने सहने पर खाने पर पूरा खर्च उठाती है और उनको सरकारी नौकरी भी देने का कार्य हरियाणा सरकार करती है
खेल मंत्री गौरव गौतम ने कांग्रेस को लेकर भी एक चुटकी ली और कहा कुछ कांग्रेस पार्टी के नेता झूठा प्रचार करके प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का काम कर रहे हैं
* मंत्री गौरव गौतम ने कांग्रेस के नेताओं को लेकर कहा हाथ से फड़फड़ाए हुए कुछ नेता हमारी भी कमी निकालने में लगे हुए हैं जिनके खुद के कपड़े फटे हुए हैं हमारी पगड़ियन उछलने में लगे हुए हैं*
कांग्रेस पार्टी के लोग दूसरे जिलों में जाकर पलवल जिले को बदनाम करने का काम करते हैं l लेकिन पलवल की जनता ने उनको विधानसभा चुनाव में हार का रास्ता दिखाने का काम किया
इस अवसर पर मौजूद लोग÷
भाजपा के वरिष्ठ नेता हरेंद्र पाल सिंह राणा, पलवल मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पंकज विरमानी , सतीश , फलौदा सरपंच राजेश, ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष विनोद भाटी, दीपक , जितेंद्र , सरपंच सुनील , इत्यादि लोग और पप्पू नंबरदार , उपस्थित रहे l