
*कटनी ब्रेकिंग--*
*भूशंभु विजयनाथ धाम मंदिर से पुजारी की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी*
*कटनी ब्रेकिंग--*
*भूशंभु विजयनाथ धाम मंदिर से पुजारी की मोटरसाइकिल दिनदहाड़े चोरी*
बरही: बरही के प्रसिद्ध भूशंभु विजयनाथ धाम शंकर जी मंदिर से दिनदहाड़े चोरी की घटना सामने आई है। मंदिर के पुजारी जगतराज तिवारी की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
पीड़ित पुजारी जगतराज तिवारी, पिता साधुराम तिवारी, निवासी उबरा, ने बताया कि वे रोज़ की तरह भगवान की पूजा-अर्चना के लिए मंदिर के अंदर गए हुए थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात चोरों ने मौका पाकर मंदिर के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल क्रमांक MP 21 ME 1648 चोरी कर ली।
पूजा समाप्त होने के बाद जब पुजारी मंदिर के बाहर पहुंचे तो उनकी मोटरसाइकिल वहां मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आसपास काफी खोजबीन की और लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन चोरी गई मोटरसाइकिल का कोई सुराग नहीं मिल सका।
घटना से आहत पुजारी इसके बाद बरही थाना पहुंचे, जहां उन्होंने थाना प्रभारी को लिखित शिकायत पत्र सौंपते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।
दिनदहाड़े मंदिर परिसर से हुई इस चोरी की घटना ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस से मंदिर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।