logo

मोतीपुर अस्पताल मामला: डॉक्टर शरद वर्मा पहले भी विवादों में, पुलिस चौकी में हुआ था समझौता

मोतीपुर अस्पताल मामला: डॉक्टर शरद वर्मा पहले भी विवादों में, पुलिस चौकी में हुआ था समझौता
लखीमपुर खीरी।
मोतीपुर अस्पताल में बिटिया के साथ कथित प्रताड़ना के आरोपी चिकित्सक डॉ. शरद वर्मा का नाम पहले भी विवादों से जुड़ चुका है। जानकारी के अनुसार, पिछले महीने डॉ. शरद वर्मा और एक मरीज के बीच पुलिस चौकी में लिखित समझौता हुआ था, जिसमें डॉक्टर ने भविष्य में मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करने का आश्वासन दिया था।
बताया जाता है कि यह समझौता 6/11/2025 को अस्पताल के ओटी (ऑपरेशन थिएटर) में हुई मारपीट व दुर्व्यवहार की घटना के बाद कराया गया था। मामला तूल पकड़ने पर दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया गया, जहां आपसी सहमति से समझौता कराया गया।
अब एक बार फिर डॉ. शरद वर्मा पर गंभीर आरोप सामने आने से स्वास्थ्य विभाग और अस्पताल प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पहले की घटना में सख्त कार्रवाई होती, तो दोबारा ऐसी स्थिति उत्पन्न नहीं होती।
— सवंदाता: उमेश कुमार, लखीमपुर खीरी

15
1068 views