logo

*वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री परशुराम की मूर्ति की हुई स्थापना*

उत्तर प्रदेश ..

जनपद प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर विकास खंड अंतर्गत मिश्रपुर गांव के चौराहे पर भगवान श्री परशुराम की भव्य मूर्ति स्थापित की गई ।आयोजन समिति ने आचार्यजनों द्वारा विधिवत पूजन अर्चन कराते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित प्रदीप शुक्ला की उपस्थिति में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दिलीप तिवारी के हाथों मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराया गया । इस मौके पर मिश्रपुर चौराहा भगवान परशुराम के जयकारों से गूंज उठा । राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला ने कहा कि भगवान परशुराम जी ने हम सभी को धर्म न्याय और सत्य के मार्ग पर चलने के प्रेरणा दी सनातन धर्म को मानने वाले लोगो के लिए बड़ा ही गौरव का क्षण है कि भगवान परशुराम जी की भव्य मूर्ति की स्थापना क्षेत्र में हो गई है यहां पर सामाजिक सहयोग से जल्द ही भव्य दिव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा राष्ट्रीय परशुराम सेना के सदस्यों व श्रद्धालुओं ने भगवान परशुराम की आरती उतारकर पूजन अर्चन किया इसके उपरांत सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक तिवारी मंडल अध्यक्ष प्रयागराज संजय शुक्ला समाजसेवी,जिलाध्यक्ष अनिल पांडेय मीडिया प्रभारी मनीष दूबे विनय मिश्र अंतिम ओझा महेश दूबे रवि पांडेय विपिन तिवारी राम मूर्ति तिवारी रविकांत तिवारी आयुष तिवारी कुशुम तिवारी शकुंतला तिवारी लकी मिश्र आदि उपस्थिति रहे ।

0
0 views