कैथून में चाइनीज़ मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 रोल जब्त कर
कैथून में चाइनीज़ मांझे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 30 रोल जब्त कर नष्ट
कोटा। आयुक्त महोदया के आदेशों एवं मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास के निर्देश पर नगर निगम अग्निशमन विभाग ने कैथून क्षेत्र में चाइनीज़ मांझे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। लीडिंग फायरमैन अफ़ाक़ मोहम्मद के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न स्थानों पर जांच कर 30 चाइनीज़ मांझे के रोल जब्त किए। प्रतिबंधित और खतरनाक मांझे से जनहानि की आशंका को देखते हुए जब्त सामग्री को मौके पर ही नियमानुसार नष्ट किया गया। विभाग ने नागरिकों से सुरक्षित मांझे के उपयोग और अवैध सामग्री की सूचना प्रशासन को देने की अपील की है।