logo

पुलिस द्वारा पीड़ित की शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होने व थाना लोनी पुलिस चौकी अशोक विहार द्वारा पीड़ित पर ही झूठी शिकायत fir दर्ज करने का मामला

लोनी थाना क्षेत्र मे एक परिवार पर झूठी FIR कर दी गयी जबकि जा तो पुलिस के पास कोई ठोस सबूत ना ही जिन लोगो पर ये FIR हुई है उनका कोई दोष तथ्य और सबूत सभी पीड़ित के पास मौजूद है व चौकी अशोक विहार लोनी के सब इंस्पेक्टर को पीड़ित और पीड़ित के परिवार द्वारा जाँच करने के लिए कहने के बाद भी झूठी FIR पर कार्यवाही की जा रही है पीड़ित मे एक लॉ LLB का छात्र है एक वकील है, एक फ़ौजी है जिंकज तबियत खराब रहती है पुलिस द्वारा पीड़ित के द्वारा दी गयी शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी जबकि दूसरे पक्ष की झूठी बेबुनियादी शिकायत को आदर मानकर FIR दर्ज करा दी गयी इससे पीड़ित के परिवार मे डर व भय का माहौल है व मानसिक प्रताड़ना दी जा रही है परिवार मजबूर है या तो पलायन को पुलिस की मनमानी क्यों और कबतक चलती रहेगी पूछता है भारत.

0
120 views