logo

शहीदी सप्ताह के अंतिम दिन संगत को दूध पिलाकर शहीदी सप्ताह का हुआ समागम

खुटार शहीदी दिवस पर कई दिनों से चल रहा है ।गुरु का चाय के लंगर का आज शहीदी समागम के सातवें दिन समूह साथ संगत को दूध पिलाकर समापन हुआ शहीदी दिवस के दिनों से आयोजक हरमीत सिंह बिल्लू व समस्त संगत के सहयोग से आयोजन किया गया ।आयोजन में वर्तमान मंडल अध्यक्ष भाजपा विजय शंकर अवस्थी सोनू सतनाम सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सरदार जगवंत सिंह आदि संगत ने आयोजन में अपना सहयोग व समय दिया ॥

0
0 views