logo

दरभंगा: मिथिला हाट के लिए भूमि का निरीक्षण

वेनीपुर प्रस्तावित मिथिला हाट के लिए बेनीपुर प्रखंड के कौसर चौर में जिलाधिकारी कौशल कुमार ने भूमि का निरीक्षण किया। स्थल की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, भूमि की उपलब्धता तथा आसपास के क्षेत्र का जायजा लिया। डीएम ने कहा कि मिथिला हाट के निर्माण से स्थानीय कलाकारों, शिल्पकारों एवं किसानों को अपने उत्पादों के विपणन का बेहतर अवसर मिलेगा। यह परियोजना मिथिला की सांस्कृतिक विरासत, लोक कला एवं पारंपरिक उत्पाद को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि की मापी, राजस्व अभिलेखों की जांच तथा पर्यावरणीय पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र तैयार की जाए। साथ ही चौर क्षेत्र में जलनिकासी, अतिक्रमण एवं संरक्षण से जुड़े बिंदुओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। स्थानीय लोगों ने मिथिला हाट की स्थापना का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि सभी पहलुओं पर विचार कर जनहित में निर्णय लिया जाएगा। मौके पर एसडीओ मनीष झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

3
190 views