logo

शाहपुर पटोरी के सुनहरे पर्दे पर सजेगी "जीवन की शतरंज", क्षेत्र में बढ़ी सिनेमाई हलचल

शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर : बिहार की मिट्टी में छुपी कहानियों और यहाँ की खूबसूरती को अब बड़े पर्दे पर उतारने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इन दिनों नगर परिषद क्षेत्र शाहपुर पटोरी चर्चा के केंद्र में है और इसकी वजह है भोजपुरी फिल्म "जीवन की शतरंज" की शूटिंग।

यह पहला मौका है जब इस क्षेत्र में किसी फिल्म का इतने बड़े स्तर पर निर्माण हो रहा है, जिसने स्थानीय लोगों के बीच भारी उत्साह पैदा कर दिया है।

सामाजिक सरोकारों को बुनती कहानी:-

'जीवन की शतरंज' केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि समाज के ताने-बाने को दर्शाती एक गंभीर और पारिवारिक कहानी है। निर्देशक दीपक त्रिपाठी के कुशल निर्देशन में बन रही यह फिल्म अश्लीलता से दूर, एक शुद्ध सामाजिक संदेश देने का प्रयास है। फिल्म के निर्माण की कमान किशोर कुणाल और क्षेत्र के ही ऊर्जावान निर्माता चंद्र मोहन सिंह ने संभाली है।

मुख्य कलाकार और स्थानीय जुड़ाव :-

फिल्म में अभिनय के मोर्चे पर मुख्य नायक के रूप में संजीव कुमार और मनु कृष्णा अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेर रहे हैं, वहीं नायिका श्रुति राव अपनी अदाकारी से फिल्म में चार चाँद लगा रही हैं।

सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म का 50% से अधिक हिस्सा शाहपुर पटोरी के विभिन्न जगहों पर ही फिल्माया जाना है। इससे न केवल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता भी दुनिया के सामने आएगी।

क्षेत्र के लोगों में उम्मीद की नई किरण:-

फिल्म को लेकर स्थानीय जनता में जबरदस्त दीवानगी देखा जा रहा है। शूटिंग देखने के लिए जुटने वाली भीड़ इस बात का प्रमाण है कि लोग अपने बीच सिनेमा को बनते देख कितने उत्साहित हैं।

निर्माता चंद्र मोहन सिंह ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य अपने क्षेत्र की कलात्मक क्षमता को मंच प्रदान करना है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस फिल्म के जरिए पटोरी के लिए संभावनाओं के नए द्वार खुलेंगे और भविष्य में यहाँ और भी बड़े प्रोजेक्ट्स आएंगे।

"यह फिल्म शाहपुर पटोरी के गौरव को बढ़ाने वाली साबित होगी। हमें खुशी है कि हम अपनी मिट्टी की कहानी अपनी ही गलियों में शूट कर रहे हैं।"

— *चंद्र मोहन सिंह (निर्माता)*


फिल्म की मुख्य विशेषताएं:-

1. नाम:-जीवन की शतरंज (भोजपुरी)
2. निर्देशक:-दीपक त्रिपाठी
3. निर्माता:-चंद्र मोहन सिंह एवं किशोर कुणाल
4. कलाकार:-संजीव कुमार, मनु कृष्णा, मनोज द्विवेदी, श्रुति राव, सोनालिका प्रसाद ।
5. शूटिंग स्थल:-50% से अधिक भाग शाहपुर पटोरी में

मनीष सिंह
शाहपुर पटोरी
@ManishSingh_PT

215
8297 views
1 comment  
  • Vijay Kumar Sharma

    लिखने वाले को सैल्यूट