logo

झालावाड़ के झिर नर्सरी के पास चलती बाइक पर बंदर कूदा, हादसे में बाइक सवार 2 लोग घायल

झालावाड़,झालरापाटन| Dec 27, 2025, झालावाड़ शहर के झीर नर्सरी के पास चलती गाड़ी पर एक बन्दर कूद गया जिससे हादसा हो गया बाइक सवार सहित 2 जने गिर कर घायल हो गए उनका स्थानीय लोगो ने SRG हॉस्पिटल मे लेके आये जहा उनका उपचार किया गया अस्पताल मे उपचार करा रहे असनावर क्षेत्र निवासी घायल सुरेश चंद पुत्र मथुरा लाल अपने एक साथी राजा राम के साथ अस्पताल आये जहा दोनों को शनिवार शाम 5.30 बजे अस्पताल मे लाया गया जहा उनका प्राथमिक उपचार किया गया l
न्यूज़ झालावाड़ से मोहम्मद इमरान

0
0 views