logo

जम्मू-कश्मीर सरकार आरक्षण मुद्दे को सुलझाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रही: वहीद पारा

श्रीनगर: 28 दिसंबर (भाषा) पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता एवं जम्मू-कश्मीर के विधायक वहीद पारा ने केंद्रशासित प्रदेश में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार पर आरक्षण मुद्दे को हल करने में ‘‘कोई दिलचस्पी’’ नहीं दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि मौजूदा आरक्षण नीति अस्तित्व का मामला बन गई है।

पुलवामा के विधायक ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आरक्षण नीति अस्तित्व का ऐसा मुद्दा बन गई है, जो हमारी युवा पीढ़ियों के भविष्य की बुनियाद पर ही चोट करता है। हम छात्रों के साथ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के आवास के बाहर जुटे थे, उस बात को एक साल से अधिक हो गया है।’’

0
168 views