logo

भारत को 3 नई एयरलाइन्स मिलने जा रही हैं*........✈️

*भारत को 3 नई एयरलाइन्स मिलने जा रही हैं*........✈️

पिछले दिनों Indigo द्वारा फैलाई गई अराजकता के बाद......
भारत सरकार का ये बड़ा कदम है....
इससे एयरलाइन्स के क्षेत्र मे Indigo की मोनोपोली खत्म हो जाएगी......और भविष्य में किसी तरह की अराजकता से बचाव होगा....

*जिन 3 एयरलाइन्स को NOC दी गई है....वो हैं...*

**Al Hind Air* : ✈️
ये केरल बेस्ड Al Hind Group द्वारा संचालित है...जो पहले से ही ट्रैवल और उससे related सर्विस मे काम करती आई है....ये ATR 72 - 600 aircraft के साथ रीजनल सेवा देगा...जिसका हब कोच्चि मे होगा

**Fly Express*:✈️
ये हैदराबाद की एक कूरियर और कार्गो कम्पनी द्वारा संचालित होगी...जो एक Domestic routes मे सेवा देगी.

*Shankh Air* :✈️
ये उत्तर प्रदेश based है...और शुरुआत मे रीजनल connectivity पर फोकस करेगा....ये Noida International Airport से ऑपरेट करेगा और लखनऊ...वाराणसी...अयोध्या...गोरखपुर जैसे शहरों को कनेक्ट करेगा.

*ये तीनों एयरलाइन्स 2026 मे ऑपरेशनल हो जाएंगी*.

*वन्दे मातरम* 🚩

5
499 views