रात्रि चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार।
जोधपुर।
ढाढनिया भायला गांव में रात के समय घर में घुसकर सोने-चांदी के आभूषण व नगदी चोरी करने के मामले में बालेसर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण नारायण टोगस के निर्देशन में की गई कार्रवाई में आरोपी श्रवणनाथ और कोजनाथ को पकड़ा गया। 8 नवंबर 2025 को हुई चोरी के इस प्रकरण में पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों को दबोचा। आरोपियों से चोरी गए गहनों व नकदी के संबंध में पूछताछ जारी है।