logo

रोड़ एक्सीडेंट की जिम्मेदार दिल्ली सरकार ना की टैंकर चालक

AIMA MEDIA दिल्ली
बीते सप्ताह गीता कालोनी मे दिल्ली जल बोर्ड के टैंकर से बाईक दुर्घटना मे सवार चालक जुबैर अली की मौत की जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है ना कि टैंकर चालक की जिस वजह से दुर्घटना हुई वह वजह दिल्ली सरकार के द्वारा चलाए अभियान प्रदूषण नियंत्रण के लिए जो सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया जा रहा है छिड़काव की वज़ह से सड़कों पर फिसलन है जो कि दोपहिया वाहन चालकों के लिए मौत को न्योता देने जैसी है दो पहिया वाहन चालकों के सामने हल्की ब्रेक मारना ही फिसलन भरी सड़क पर अचानक गिरना है जिस वजह से पीछे से आ रहे वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना होती है सड़कों पर पहले ही धुंध से फिसलन बनी रहती है और उपर से दिल्ली सरकार द्वारा पानी छिड़काव से अनबैलेंस हुए दुपहिया वाहन चालकों को जान गवानी पड़ रही है जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ दिल्ली सरकार की बनती है दिल्ली सरकार को चाहिए कि वह अपने फंड से सडंक दुर्घटनाओं में जान गंवा चुके लोगों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए और सड़कों पर पानी छिड़काव की अभियान पर रोक लगाई जाए ताकि और दुपहिया वाहन चालकों की जान बचाई जा सके क्योंकि सड़कों पर फिसलन व खराब सड़कों की वज़ह से दुर्घटनाओं में इजाफा होता है
रिपोर्ट.... संजय गम्भीर

57
358 views