आज दिनांक २७.१२.२०२५, दा. न. ह. सांसद श्रीमती कलाबेन मोहनभाई डेलकर जी द्वारा प्रदेश की दो आदिवासी बेटियों को उनकी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई
आज दिनांक २७.१२.२०२५, दा. न. ह. सांसद श्रीमती कलाबेन मोहनभाई डेलकर जी द्वारा प्रदेश की दो आदिवासी बेटियों को उनकी इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। दादरा एवं नगर हवेली की दो होनहार बेटियों ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। प्रदेश की बेटी डॉ. डिंपल सुमन पारधी ने गुजरात विश्वविद्यालय से माइक्रोबायोलॉजी में पीएचडी प्राप्त कर देशभर में दादरा एवं नगर हवेली का नाम रोशन किया है। वहीं दूसरी ओर, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की छात्रा सुश्री सिल्विया संजय माहला को एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए इसरो के माननीय अध्यक्ष डॉ. सोमनाथ जी के करकमलों से सम्मानित किया गया।
इन दोनों बेटियों की यह उपलब्धि पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। अपनी सफलता के उपरांत दोनों ने माननीय सांसद श्रीमती कलाबेन मोहनभाई डेलकर जी से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।