logo

फगवाड़ा में बड़ी वारदात, SBI बैंक का ATM काटकर 29 लाख रुपए लूट ले गए लुटेरे, पढ़ें :

फगवाड़ा, : पंजाब के फगवाड़ा से इस समय की बड़ी खबर आ रही हैं। फगवाड़ा के नजदीकी गांव खजूरला में चोरों ने एक बार फिर पुलिस और बैंक की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के एटीएम को काटकर बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया है। एटीएम से करीब 29 लाख रुपए लूटे गए है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है, वहीं बैंक प्रबंधन की लापरवाही पर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
घटना की सूचना गांव के सरपंच द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोर रात के समय एटीएम में घुसे और गैस कटर की मदद से मशीन को काटकर उसमें रखी नकदी निकाल ले गए। सुबह जब गांव वालों ने एटीएम का शटर टूटा और मशीन क्षतिग्रस्त देखी तो इसकी जानकारी तुरंत सरपंच और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा औरएटीएम को सील कर दिया गया।

डीएसपी भारत भूषण सैनी ने बताया कि जांच के दौरान हैरानी की बात सामने आई है कि बैंक प्रबंधन की ओर से अभी तक न तो एटीएम की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करवाई गई है और न ही एटीएम में मौजूद नकदी की सही जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इससे जांच प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। पुलिस ने बैंक अधिकारियों से जल्द से जल्द जरूरी रिकॉर्ड और फुटेज मुहैया करवाने को कहा है।

21
886 views