logo

सेशन कोर्ट अजमेर के बार अध्यक्ष योगेंद्र ओझा उपाध्यक्ष संदीप यादव का करतम मीणा की डेयरी सिने वर्ल्ड चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत -सच की कलम ✍🏻 अजमेर।

सच की कलम ✍🏻 अजमेर !
दिनांक 27/12/2025...

सेशन कोर्ट अजमेर के बार ऐसोसिएशन अध्यक्ष योगेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष संदीप यादव का करतम मीना के नेतृत्व में सिनवर्ल्ड चौराहे पर हुआ भव्य स्वागत। मंच संचालन करतम मीणा ने किया। करतम मीणा,रवि यादव,महेंद्र जोधा,घनश्याम पंचोली,भरत यादव,सुरेश राठौड़,पीयूष सुराणा,जितेंद्र चौधरी, गोपाल शर्मा,श्रवण चौधरी,उमेश सोनी,आशीष मीणा, हर्ष यादव,लोकेश रावत, अमरचंद साहू,विकास, श्रीमल सोनी, डॉ श्रेयांश, करणी सिंह,योगेंद्र चौधरी विवेक मीणा,मुनिंद्र मीणा सहित कई कार्यकर्ताओं ने बार ऐसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र ओझा,उपाध्यक्ष संदीप यादव का माला पहनाकर गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया। बार अध्यक्ष ओझा और उपाध्यक्ष यादव ने आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा कि हर जायज काम के लिए हम जन हित में लड़ेंगे। और गरीब,असहाय की हर संभव मदद करेंगे। साथ ही सनातन धर्म से जुड़ी धार्मिक जानकारियां भी सभी के साथ अध्यक्ष योगेंद्र ओझा ने साझा की। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का महेंद्र जोधा ने आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

24
1261 views