
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फूल बडौदा में निःशुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ्य जाँच शिविर आयोजित
349 ग्रामीणों को मिला स्वास्थ्य लाभ*
बारां, 27 दिसम्बर 2025 (शनिवार)।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग, बारां के मार्गदर्शन एवं सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, फूल बडौदा में निःशुल्क विशेषज्ञ स्वास्थ्य जाँच एवं परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनके गांव के समीप ही विशेषज्ञ चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराना रहा।
शिविर का शुभारंभ फूल बडौदा की उप सरपंच श्रीमती अनिता कुशवाहा एवं उपस्थित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा माँ सरस्वती के दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
शिविर में जिला चिकित्सालय, बारां से पहुंचे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.के. मालव एवं जनरल फिजिशियन डॉ. प्रदीप द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गईं। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया।
अदाणी फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत सीएसआर क्षेत्र में शिक्षा, आजीविका विकास एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा के तहत विशेषज्ञ स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों का व्यापक स्तर पर आसपास के गांवों में प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे अधिक से अधिक ग्रामीणों को लाभ मिल सके।
फूल बडौदा में आयोजित इस शिविर में स्थानीय ग्रामीणों सहित आसपास के गांवों के लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। शिविर के दौरान कुल 349 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। इसके साथ ही 229 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांचें भी की गईं।
शिविर के सफल आयोजन में स्थानीय स्वास्थ्य कार्मिकों, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा सहयोगियों का सराहनीय सहयोग रहा।
शिविर के आयोजन हेतु स्थानीय ग्रामीणों एवं उप सरपंच द्वारा अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया गया तथा भविष्य में भी इस प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की अपील की गई।