logo

हरीश चंद्र सिंह गौड़ बसपा के राजस्थान स्टेट कार्डिनेटर नियुक्त।

हरीश चंद्र सिंह गौड़ बसपा के राजस्थान स्टेट कार्डिनेटर नियुक्त ।

पाली बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहिन मायावती ने शुक्रवार को दिल्ली में पाली के हरीश चंद्र सिंह गौड़ को राजस्थान स्टेट कॉर्डिनेटर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति का समाचार मिलते ही पाली जिले के बसपा कार्यकर्ताओं ने पटाखें छोड़कर और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। जिला महासचिव हरीश चौहान ने कहा कि जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को स्टेट कॉर्डिनेटर बनाकर बहिन मायावती ने पाली का महत्व बढ़ाया है इसके लिए उन्होंने आभार जताया।

हरीश चौहान ने बताया कि गौड़ पाली जिले के अध्यक्ष जिला प्रभारी भी रह चुके है जो पाली जिले के गौरव की बात है। इस अवसर पर जिला प्रभारी अचला राम पुनड, जिला अध्यक्ष महेंद्र रैगर, पूर्व लोक सभा प्रत्याशी मनजीत मेघवाल , पूर्व जिला प्रभारी अजयपाल सिंह सोलंकी, शिवलाल सरगरा, महबूब अली, लच्छी राम धोबी , जीवन दस वैष्णव , रघुनाथ मेवाड़ा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मोजूद रहे।

रिपोर्ट -घेवरचन्द आर्य पाली

14
249 views